गम्हरिया
जिला कृषि विज्ञान केन्द्र, गम्हरिया के सभागार में आठवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसका उद्घाटन बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सह केवीके मोनेटरिंग सेल की प्रभारी डाॅ0 रेखा सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में परंपरागत कृषि के वजाय उच्च अत्याघुनिक तकनीकि के सहारे खेती को बढावा देने की जरुरत है। इसके लिए राज्य के गाँव-गाँव में कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से किसानों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को बढावा देने के लिए कृषि का विकास जरूरी है। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र ने राज्य में दलहन एवं तिलहन के विकास पर ध्यान देने की जरूरत बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख अरविन्द मिश्रा ने कहा कि जिले के 46 नक्सल प्रभावित गाँवों में किसानों को प्रशिक्षित कर कृषि के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है। रवि फसल के लिए सैकड़ों हेक्टेयर जमीन में बीज उत्पादन की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर वरीय वैज्ञानिक डाॅ0 किरण सिंह, डाॅ0 पंकज सेठ, डाॅ0 लीली, डाॅ0 कंचन माला, डाॅ0 रंजन सिंह, विश्वजीत, सुशील समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व किसान मित्र उपस्थित थे।
Comments are closed.