जमशेदपुर। स्व. पन्ना देवी-बनारसी लाल जी मूनका के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित नेत्र शिविर का जांच सत्र यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में प्रारम्भ हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी, 128 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया, तथा 40 नेत्र रोगियों में मोतियाबिन्द पाया। इन सभी नेत्र रोगियों की आवश्यक चिकित्सीय जांच कर ऑपरेशन योग्य मरीजों का कल रविवार को जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। यह नेत्र शिविर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सदस्य रोटेरियन गोपाल मूनका एवं मंजू मूनका द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आज नेत्र जांच के दौरान राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह एवं अन्य सम्मानीय रेड क्रॉस सदस्य उपस्थित थें।
Comments are closed.