जमशेदपुर।
जिला के सुदंरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक 45 वर्षीय महिला की पत्थर कुचल कर एक महिला की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। वही पुलिस तत्परता पुर्वक कार्रवाई करते हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी के बड़े भाई की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी। उसे शक था कि उसके भाई के मौत के पीछे कारण यही महिला है। इस कारण उसने उसके घर मे घुसकर हत्या कर दी।
वही घटना की पृष्ठि सुदंरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव ने भी की है। उन्होने बताया कि शंकरा हासंदी नामकर महिला की हत्या डाय़न बिसाही के आरोप मे हत्या कर दी गई है। इस मामले में आरोपी चुनटी भूमिज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने पुलिस को दिए गए बयान मे बताया कि दस दिन पहले उसकी भाई की मौत हो गई थी। उसका बड़ा भाई इसी के कारण मरा है। इस कारण उसने उसके घर मं घुसकर हत्या कर दी है।
Comments are closed.