चाण्डिल प्रखण्डडोबो: हूचुकडीह में माॅ मनसा पूजा का देवसभा स्थापित

59

संवाददाता.चांडिल,19  अगस्त

चाण्डिल प्रखण्ड  के डोबो के हुचुकडीह टोला माॅ मनसा पूजा के साथदेव सभा का आयोजन किया गया । माॅ मनसा देवी का विधिवत् रूप से पूजा किया गया । सार्वजनिक माॅं मनसा पूजा समिति डोबो हुचुकडीह के संचालक छुटु महतो ने बताया की यह पूजा 1982 से करते आ रहे है । इस वर्ष देवी माॅ के स्वपन निर्देष दिया कि 108 देवता ओं के प्रतिमा का पूजन करने को कहा । इस वर्ष 51 देवता ओं का प्रतिमा पदस्थापित किया गया । माॅ मनसा के लगातर पूजन के 20वर्ष वाद 108 देवताओं पूजन का मौका मिलता है । ग्रामिणों का विष्वास है कि महराज छुटु महतो में माॅ मनसा का प्रभाव है । 62 वर्षीय छुटु महतो 8 वर्ष के उम्र सें ही योग साधना कर देवी माॅ का प्रसाद प्राप्त है । हेन्द्र नाथ महतो मोहन कर्मकार, संजय महतो फनीभूषण महतो आदि सदस्यगण उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More