संवाददाता,चांडिल.19 अगस्त
मानव कल्याण समिति के संगरक्षक मंहत सिताराम बाबा ने सोमवार को ईचागढ़ विधान क्षेत्र का दौर कर ग्रामीणो से विधान सभा चुनाव लड़ने के संबध में राय लिया। मंहत सीताराम बाबा ने ईचागढ़ प्रखंड के नारो, चांडिल प्रखंड के दिनाईख् चांडिल व नीमडीह प्रखंड के चालियमा, फारेंगा, बाॅधडीह आदि गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान उपस्थित लोगो से संबधित करते हुए कहा कि बिधान सभा चुनाव में इस मानव कल्याण समिति की और से निर्दलय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेगे। जिसमें आप ग्रामीणो का अपार साथ चाहिए। मंहत सीताराम बाबा ने कहा कि क्षेत्र में बिकास व र्धम को वचाने के लिए मानव कल्याण समिति के साथ में जोड़कर जनता की सेवा करे। मंहत सीताराम बाबा ने नारौ मार्केट में चले माकन मालिको को तिरपाल व अन्य सामग्री का बितरण किया। नीमडीह प्रख्ंाड के फरेगा, बाॅधडीह व चालियमा में सैकड़ो महिलाओ ने बाबा का साथ खड़े होने को बादा किया। मौके पर मानव कल्याण समिति के संयोजक रबिन्द्र कुमार सोनी उर्फ टिंकु, मानिक दास, बुद्धदेव दास, राजु दास, अरुण मंडल आदि सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थें।
Comments are closed.