जमशेदपुर ।
साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन के द्वारा ओड़िआ मातृभाषा दिवस बडे ही सादगीपूर्ण वातावरण मे उत्कल एसोसिएशन के प्रांगण में मनाया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के Land Department & RM के Head विनोद चन्द्र मिश्र मौजूद थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सभा का उद्घाटन किया। सम्मानित अतिथि के रूप मे प्रो बिधु भूषण भुयाँ एवं ट्रस्टी पी के दुबे उपस्थित थे। सभा का अध्यक्षता एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार महान्ती ने किया। सभा का संचालन प्रो मनोज महापात्रा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जयराम दासपात्रा ने किया।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य के बिना मनुष्य जी नहीं सकता। अपनी मन की बात केवल हम अपनी मातृभाषा के माध्यम से बखूबी से बखान कर सकते हैं। इसलिए मातृभाषा का ज्ञान हर एक को ग्रहण करना चाहिए ।
इस कार्यक्रम मे प्रदीप कुमार दास, जयराम दासपात्रा, पवित्र मोहन जेना, बिजय लक्ष्मी दास, तनुश्री पत्री,निर्झरिणी महान्ती, सुदाम रणा, सच्चिदानंद दाश, कामिनी कांत बोस, निशित दास आदि लोगों का काफ़ी योगदान रहा।
Comments are closed.