रामगढ़। रामगढ़ बरकाखाना मार्ग पर शनिवार की रात की रातबाईक दुर्घटना होने के बाद उसमे आग लग जाने से एक बाईक सवार की मौत हो गई । वही उसके साथ बैठा दुसरा साथी गंभीर रुप सें घायल हो गया।जिसका इलाज स्थानिय अस्पताल में चल रहा है । जहां उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
घटना के सबंध में बताया जाता है कि रामगढ़ बरकाकाना मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के आर्मी स्कूल के ठीक सामने रात 7:15 बजे के लगभग एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में अचानक आग लग गया। जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक छोटू कुमार तुरी दूसरी और जा गिरा। जिससे उसके सिर एवं कई स्थानों में गंभीर चोट लगी। वही बाइक चला रहा युवक ओरमांझी निवासी अरुण कुमार करमाली बाइक में फस गया। दुर्घटना के कारण बाइक का टंकी फट गया। जिससे कि जमीन में रगड़ आने के कारण बाइक में आग पकड़ लिया। अरुण कुमार बाइक से अलग नहीं हो पाया। जिसके कारण वह बाइक पर आज का शिकार हो गया। बाइक में लगी आग ने अरुण कुमार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Comments are closed.