जमशेदपुर।
दक्षिणपूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के अन्तर्गत पड़ने वाला हिजली रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियो का पहला स्टेशन बन गया है। विश्व महिला दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा इसकी औपचारिक घोषणा की गई। इसके तहत इस स्टेशन में स्टेशन मास्टर से कीमैन तक 26 महिला कर्मचारियो को यहां तैनात किया गया है। यही नही वही इसके अलावे दीघा- हावड़ा ए सी एक्सप्रेस के सारे टिकटिग कर्मचारी के रुप में माहिलाओ तैनात किया जा रहा है। यह कर्मचारी ट्रेन को दोनो दिशाओ में ट्रेन को लेकर आएगी और जाएगी भी।
इस सबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसर्म्पक अधिकारी संजय घोष ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम SN अग्रवाल ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने की एक छोटा सा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘ दक्षिण पूर्व रेलवे के कई आरक्षण केन्द्रो के साथ ट्रेनो के टिकटिंग सिस्टम पूरी तरह महिलाओं द्वारा पूर्व से ही संचालित हो रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि एक पूरा स्टेशन महिलाओं को सौंपा जाना चाहिए। उसी फैसले के तहत एस ई रेलवे के ख़ड़गपुर डिवीजन के अन्तर्गत पड़ने वाले हिजली स्टेशन के सारे विभाग में महिला रेल कर्मी को तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि इसके अलावे हावड़ा से दीधा जाने वाले ए सी एक्सप्रेस में आज से सारे टीटीई महिला होगी।यही नही उसमे कैंटरिग मे भी महिला कर्मचारी तैनात किया गया है। इसके अलावे जल्द ही इस ट्रेन में चालक और गार्ड भी महिला करने की योजना है। इसकी भी तैयारिया शुरु की जा चुकी है। यह ट्रेन पुरी तरह महिलाओ के द्वारा संचालित किया जाएगा।
Comments are closed.