रांची ।
झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने वादा किया है कि (झारखंड में) आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव JMM के नेतृत्व में लड़े जाएंगे. बता दें कि दो दिन पहले हेमंत सोरेन के तीसरे मोर्चे पर जाने की अटकलें लगायी जा रही थी. राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और झामुमो की क्या रणनीति है? इस बारे में हेमंत सोरेन ने किसी तरह का खुलासा नहीं किया है
बताया जा रहा है कि झारखंड में विपक्षी दल भाजपा को रोकने के लिए साझा प्रत्याशी खड़ा कर सकते हैं. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ऐसे वक्त पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर रहे हैं. जब झामुमो का तीसरे मोर्चे में शामिल होने की खबर मीडिया की सुर्खियों में है. एक दिन पहले हेमंत सोरेन ने तेलांगना के सीएम चंद्रशेखर राव से फोन पर बात की थी.
गौरतलब है कि राज्यसभा में तीन मई को कांग्रेस के प्रदीप बलमुचु और झामुमो के संजीव कुमार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. दो सीटों के लिए होने वाला यह चुनाव विपक्षी एकता के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है, क्योंकि दोनों ही सीटों से विपक्ष का शक्तिपरीक्षण होने वाला है
Comments are closed.