जमशेदपुर।
अंतरराष्ट्रीय मैथली परिषद एवम जमशेदपुर की अन्य अग्रणी मैथिल संस्था के निरंतर मांग, एवम प्रयास के बहुप्रतीक्षित एवम अनिवार्य दरभंगा के लिए होली स्पेशल ट्रेन के परिचालन किया गया। इस क्रम में आज 28/2/2018 को सन्तरागाछी-दरभंगा भाया टाटानगर(ट्रेन संख्या 8021) होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया।ट्रेन में यात्रियों की खचाखच भीड़ और यात्रियों के उत्साह को देखते हुए परिषद के अध्यक्ष अमलेश झा और महासचिव पंकज कुमार झा ने सयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि रेलवे से इस ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक करने का मांग किया है। वर्तमान में सीधे दरभंगा जाने वालों के लिए टाटानगर से कोई समुचित व्यवस्था नही है। सीधे दरभंगा जाने के यात्रियों को रांची से या फिर टाटा से बस की कष्टदायक यात्रा करनी पड़ती है। इस का सरल उपाय यही है के इस स्पेशल होली ट्रेन को साप्ताहिक ट्रेन में बदल कर नियमित किया जाय। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की दूरी के एवम पड़ाव के लिहाज से यह ट्रेन सुगम नही है। अतः उन्होंने इस ट्रेन का परिचालन आसनसोल से होकर एवम मार्ग खाली ना होने की अवस्था में इस ट्रेन को सुबह चलाने का भी विचार दिया। यद्यपि उनके अनुसार यह तकनीकी आधार पर भी खरा एवम संभव होना चाहिए।
इस ट्रेन के मंजूरी एवम सफल परिचालन के लिए उन्होंने दक्षिण पुर्व रेल के GM, चक्रधरपुर रेल मंडल के DRM, वरिष्ठ DCM तथा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को हार्दिक अभिनंदन एवम धन्यवाद दिया। उन्होंने इस उपलब्धि को समस्त मिथिलावासीयो की उपलब्धि बताई।
Comments are closed.