जमशेदपुर।
विश्व हिदु परिषद के कार्यकर्ताओ मे जुबली पार्क में बैठे प्रेमी युगल को खदेड़ा। इस दौरान कई प्रेमी जोड़ो के साथ विहिप के कार्यकर्ताओ के साथ बहस भी हुई। वही विहिप कार्यकर्ताओ के पार्को मे बढता विरोध की सुचना पर बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सभी विहिप के कार्यकर्ताओ को जूबली पार्क से निकाला।
दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार विहिप के कई कार्यकर्ता अलग अलग बाईक पर सवार हो जुबली पार्क पहुंचे। वहां से सभी झंडे लेकर पार्को में बैठे जोड़ो को खदेड़ने का शुरु कर दिया। इनके डर से कई शादी सुदा जोड़ो को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही विहीप कार्यकर्ताओ के द्वारा पार्को में हंगामा देख बिष्टुपुर पुलिस आकर सभी को पार्को से निकाला।
इस सबंध में बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास ने बताया कि पार्क में विहिप के कार्यकर्ता के द्वारा हंगामा की सुचना मिली थी । पार्क से सभी को निकाल दिया गया। उन्होने किसी भी अप्रिय घटना से इंकार किया है।
Comments are closed.