मुंबई, 31 जनवरी । मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी गुरुवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में जब आमने-सामने होंगीतब दोनों टीमों की नजरें प्लेआॅफ में जाने पर होंगी।जमशेदपुर और मुंबई की टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं और जानती हैं कि इस मैच में जीत मिल जाती है तो उनकी प्लेआॅफ की दावेदारी मजबूतहोगी साथ ही हारने पर दावेदारी कमजोर होने का भी खतरा है। यह एक तरीके से सेमीफाइनल में जाने की लड़ाई है जहां दोनों टीमें कोई कसर नहीं छोड़नाचाहतीं।
जमशेदपुर के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, ‘‘आपने देखा कि जमशेदपुर में कैसे हमारा मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। दोनों टीमें जीतना चाहती हैं यह कल भी होगा। दोनोंटीमें कल जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी।’’
जमशेदपुर की टीम 13 मैचों में 19 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और वह चौथे स्थान से एफसी गोवा को हटा सकती है। हालांकि गोवा के क्लब ने उनसे दोमैच कम खेले हैं। कोपेल ने हालांकि इस बात को नकारा है कि यह मैच करो या मरो वाला मैच है, हालांकि उन्होंने इस बात को माना है कि जीत चमत्कार करसकती है।
कोपेल ने कहा, ‘‘मैं नहीं मानता कि यह करो या मरो वाला मैच है। हमारे पांच मैच बाकी हैं। क्या आप मैच हार के प्लेआॅफ का हिस्सा हो सकते हैं। हां, यहकाफी मुश्किल है। काफी मैच बाकी हैं। यह करो या मरो वाला मामला नहीं है, लेकिन उसके लगभग बराबर है।’’
मुंबई सिटी एफसी हाल ही में एफसी गोवा पर 4-3 से जीत दर्ज की थी। उसके लिए इस मैच में विजयी गोल बलवंत सिंह ने किया था। इस जीत ने उन्हें 12मैचों में 17 अंक दिए। वह अभी भी शीर्ष-4 में जगह बना सकते हैं।
मुंबई के कोच एलेक्जेंडर गुइमारेस ने कहा, ‘‘इस तरह के मैचों में, हर चीज के मायने होते हैं। जमशेदपुर ऐसी टीम है जिसने ज्यादा गोल नहीं खाए हैं। हमेंउनके खिलाफ मौके भुनाने में सर्थक रहना होगा। हमारे डिफेंस को भी काफी सर्थक रहना होगा। पिछले मैच में उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया था।यह सबसे मुश्किल मैचों में से एक होने वाला है।’’
मुंबई सिटी घर में लगातार दो मैच हार चुकी है। उसे केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 0-1 से हार मिली थी जबकि बेंगलुरू एफसी ने उसे 3-1 से मात दी थी।गुइमारेस उन कमियों को जानते हैं जिनके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वह अब इन कारणों से उबरने की कोशिश में हैं।
मुंबई सिटी एफसी को पिछले मैचों में अपने कप्तान लुसियान गोयान और ब्राजील के लियो कोस्टा की कमी खली थी। गुइमारेस को उम्मीद है कि इस मैच मेंवो खेलेंगे, खासकर उस मैच में जिसमें काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है।
Comments are closed.