जमशेदपुर ।
झारखंडवासी एकता मंच की ओर से इस बार भी आगामी 21 जनवरी रविवार को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेला में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा के विभिन्न जिलों के टुसू प्रेमी इसमें भाग लेंगे। मेला में टुसू तथा तथा चौड़ल के विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम भी दिए जाएंगे। उक्त जानकारी आज सोनारी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में ईचागढ़ के विधायक सह मंच के संयोजक साधु चरण महतो ने दी।
उन्होंने बताया कि उक्त मेले मैं बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शिरकत करेंगे। साथ ही इसका उद्घाटन राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद रहेंगे। अन्य अतिथियों में सांसद सह मंच के संयोजक विद्युत महतो भी शामिल रहेंगे। आयोजकों ने घोषणा की कि यहां आने वाले सभी टुसू और चौड़ल को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही अच्छा नाच गान करनेवालों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। बूढी गाड़ी नाच में भी आकर्षक नगद इनाम रखे गए हैं। संवाददाता सम्मेलन में मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो, समाजसेवी फणींद्र महतो, कमल महतो, विशाल महतो, अशोक सिंह, विजय महतो, जगदीश राव, रोहित महतो, नकुल महतो आदि भी मौजूद थे।
इस मौके पर आस्तिक महतो ने कहा कि इस वर्ष कंपनी प्रबंधन द्वारा रीगल मैदान का स्वरूप काफी छोटा कर दिया गया है। मैदान में प्रवेश व निकलने के लिए कई गेट भी कम कर दिए हैं। इस लिहाज से टुसू मेला में आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होगी। इस लिहाज से उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि भीड़ के मद्देनजर अपरान्ह 1 बजे से संध्या 8 बजे तक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हेतु पुलिस बलों की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने लिखित रूप से भी आवेदन दे दिया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़े वाहनों का परिचालन आसपास के रोड से बंद करने का भी मांग की है।
फणींद्र महतो ने बताया कि चूंकि मैदान का आकार छोटा हो गया है इसलिए कमेटी ने सभी दुकानदारों को इस वर्ष मैदान के बाहर ही दुकान लगाने का अनुरोध किया है। साथ ही कहा कि मैदान में जगह नही रहने की स्थिति में टुसू या चौड़ल लेकर आने वाले लोग मैदान के बाहर ही प्रतिमा रखकर आयोजक मंडली से मिलकर अपना कूपन संग्रह कर लेंगे। उन्हें भी प्रतियोगिता में शामिल माना जाएगा।
पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी गई कि मेला में ढाई लाख से भी अधिक के रकम के नगद इनाम बांटे जाएंगे। इस क्रम में टुसू के लिए 7 पुरस्कार जिसमें प्रथम पुरस्कार 31000 तथा सातवां पुरस्कार 5000 होगा। चौड़ल के चार पुरस्कार दिए जाएंगे जिसका प्रथम पुरस्कार 25000 तथा चतुर्थ पुरस्कार 11000 होंगे। इसी तरह बूढ़ी गाड़ी नाच में भी चार पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके प्रथम पुरस्कार की राशि 15000 तथा चतुर्थ पुरस्कार की राशि 5000 होंगे। साथ ही सभी को सांत्वना पुरस्कार एवं अलग-अलग श्रेणी के विजेताओं को भी नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।
Comments are closed.