जमशेदपुर।
जमशेदपूर के पूर्व सासंद डॉ अजय के द्वारा नक्सली नेता के साथ बातचीत वाला सी डी के काउंटर केस के मामले मे मंगलवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय मे सी जी एम डी के तिवारी के न्यायालय में पेसी हुई है। इस दौरान उन्होने अपना पक्ष रखा।
इस सबंध में बताया जाता है वर्ष 2011 मे जमशेदपुर मे हो रहे लोकसभा के चुनाव के दौरान जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री सरयू राय ने संवाददाता सम्मेलन कर एक सी डी जारी किया था। जिसमे उन्होने बताया कि इस सी डी मे डॉ अजय कुमार औ नक्सली नेता समर जी के बातचीत के अंस थे। उसी आलोक में डॉ अजय कुमार ने 2 जुलाई 2011 साकची थाना में मंत्री सरयू राय और दिनेशानन्द गोस्वामी के खिलाफ केस किया था।
Comments are closed.