जमशेदपुर।
टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट्स कम्पटीशन का रविवार शाम समापन हुआ। मौके पर बतौर मुख्यातिथि अंतराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा,
ताइक्वांडो संघ के अरविंद पांडेय, भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, भाजपा नेता हलधर नारायण शाह, अमलेश रजक, एसके पांडेय,विजय प्रताप एवं राजेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। उक्त कम्पटीशन में अंतर जिला/स्कूल/कॉलेज/क्लब एवं अकादमी के ताइक्वांडो एवं मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
टूर्नामेंट में आयोजक टेल्को रिक्रिएशन क्लब की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर कामधेनु रॉक गार्डन की टीम एवं तीसरे स्थान पर पश्चिम सिंहभूम की टीम रही। उक्त टूर्नामेंट में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, हिल टॉप स्कूल, समेत जिले के कई स्कूलों ने भी हिस्सा लिया था। वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िसा के भी खिलाड़ी और टीम ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम के आयोजन में कोच सुनील कुमार प्रसाद, शिवानंद सिंह, श्रीकांत, आदर्श, विक्की, रवि, वीरू, शिल्पी दास, अनुराधा दास, कुमकुम समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.