सरायकेला-अपराधिक तत्वों द्वारा शैक्षेणिक संस्थान को बदनाम करने की साजिश…. गुरूचरण किस्कु

88
AD POST

चाण्डिल सराकेला- खरसावां जिला के नीमडीह थाना स्थित आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीटुयूट के प्राचार्य डॉ0 अधिकारी को जयराम महतो धनवाद निवासी शराब पीकर मारपीट किया । बताया की चन्दन गुप्ता चौका निवासी व रंजीत सिंह जमीन माफिया के इसारे पर घटना को अंजाम दिया ।
मामला आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीटुयूट कॉलेज को बन्द और नर्सिग कॉलेज खोलने के अपवाह फैलाया गया ।
इस मामले को लेकर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु के अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया । संवाददाता सम्मेलन में कार्यरत प्रो0 शिव प्रसाद ने वताया की जयराम महतो द्वारा शैक्षिणिक संस्थान में असैवेधानिक भाषा का प्रयोग करते है । कॉलेज में अधिकांश महिला छात्रा शिक्षा प्राप्त करती है ।
मामले का खंडन करते हुये प्रबंधन समिति के सदस्य अरूण कुमार बगडिया ने वताया की जयराम महतो कॉलेज के प्रारंभ में कार्यरत कर्मचारी थे । उनके द्वारा कॉलेज के 80 हजार रूपये का गमन किया गया था । जो वैंक ऑफ बड़ोदा के सीसीटीबी में रेकॉड है । आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग इंस्टीटुयूट बन्द नही किया जा रहा है । बल्की कॉलेज का विस्तारीकरण किया जा रही है । जिससे अब स्थानीय ग्रामीण छात्र-छात्राओं को शिक्षक प्रशिक्षण के साथ नर्सिंग बनने का मौका मिल सकेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More