दिन दहाड़े लूट, पिस्तौल के बल पर लूट
जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित राविन्द्र भवन से पहले शनिवार की शाम को बाईक पर सवार अज्ञात अपराधियों के द्वारा पिस्तौल के बल पर उपायुक्त कार्यलय के समान्य शाखा के बड़ा बाबू सुदामा शर्मा से रुपए से लुट लिए। बताया जाता है कि सुदामा शर्मा बिष्टुपुर स्थित एस बी आई के मुख्य शाखा से 40,600 रुपए निकाल उपायुक्त कार्यलय की ओर जा रहे थे। रेडक्रास बिल्डींग और रविन्द्र भवन के बीच बाईक सवार दो बदमाशों ने उनके बाईक को ओवरटेक करके रोका और पिस्तौल के बल पर उनके रुपए भरे बैग लेकर चलते बने।
वही घटना की पृष्ठि की छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगे करते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री निवास ने कहा उपायुक्त कार्यलय में काम करने वाले सुदामा शर्मा नामक व्यक्ति से चालीस हजार रुपए की छिनतई हुई है।पूलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही सारे बदमाश पकड़े जाएगे।
Comments are closed.