जमशेदपुर।मुसाबनी प्रखंड में आज झामुमो प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में मुसाबनी पोस्ट ऑफिस मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला जलाया गया ।
इस अवसर पर जिला पार्षद सह प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी ने कहा राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा के सदन में अमर्यादित भाषा साले मिर्ची लगी है का प्रयोग कर पूरा सदन को अपमान किया है ।श्री मार्डी ने कहा कि इस तरह का अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से यह प्रतीत होता है कि रघुवर दास का मानसिक संतुलन संतुलन बिगड़ गया है।जिसके चलते वह अपना आपा खो चुके हैं । रघुवर दास मुख्यमंत्री के योग्य नही है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा इसका पुरजोर विरोध करेगा और झारखंड मुक्ति मोर्चा यह मांग करता है कि रघुवर दास इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।मार्डी ने कहा इसका जवाब आने वाले चुनाव में झारखंडी जनता भाजपा को हराकर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुरा राज्य मे झारखंड मुक्ति मोर्चा को जिताने का काम करेगा ।
इससे पहले झामुमो प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में पोस्ट ऑफिस मैदान पहुंचकर रघुवर दास का पुतला जलाया गया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के जिला मुखिया संघ के महासचिव प्रधान सोरेन झामुमो के प्रखंड सचिव साधु चरण मुर्मू प्रखंड उपाध्यक्ष रामचंद्र मुरमू झामुमो घाटशिला विधानसभा के प्रभारी रविंद्रनाथ मार्डी प्रखंड प्रेस प्रवक्ता सोमाय सोरेन झामुमो नेता सह ग्राम प्रधान विक्रम हांसदा मीडिया पंचायत के झामुमो अध्यक्ष प्रियनाथ वास्के वरिष्ठ नेता जदुनाथ मार्डी सुनील हांसदा भीम सोरेन शुरू सोरेन पश्चिम मुसाबनी के झामुमो पंचायत अध्यक्ष सुरज कालिंदी ,कल्लू खान , सोकरा मार्डी, सुनिल हेम्ब्रम ,विनोद किस्कु एवं सोशल मिडिया प्रभारी गौरांग माहली उपस्थित थे।
Comments are closed.