जमशेदपुर-निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर”

87
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

रविवार को साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में साईं बाबा के समाधी शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम के उपलक्ष्य में “निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर” का आयोजन नारायण ब्रहमानंद सुपरस्पेस्लिटी , तमोलिया के सहयोग से किया जा रहा है I शिविर में 7 सदसीय विशेषग्य चिकित्सकीय दल में ह्रदय रोग – डॉ अभय कृष्णा , सामान्य शल्य एवं कैंसर रोग  – डॉ देओदत्त सोरेन , मधुमेह रोग – डॉ कल्याण कुमार , हड्डी रोग – हड्डी रोग , शिशु रोग – डॉ पंकज गुप्ता , किडनी रोग – डॉ दीपक कुमार उपस्थित रहेंगे I शिविर का उद्घाटन सुबह 9.15 पर जिला के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद करेंगे I शिविर का समय सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा I मरीजों का पंजीयन सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जायेगा I “निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर” के जागरूकता के लिए संस्था के द्वारा आस पास के गाँव में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया I ट्रस्टी अनूप रंजन ने आस पास के गाँव वासियों को इस शिविर का लाभ लेने के लिए अनुरोध किया है I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More