चाईबासा। कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छह पदों के लिए बुधवार को महिला कालेज, टाटा कोलेज, काॅमर्स कोलेज व विश्वविद्यालय पीजी विभाग में कुल 78 नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। कॉलेजों में सुबह से ही नामांकन को लेकर छात्र नेताओं की आपाधापी मची रही। विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वालों में सबसे अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन करते देखा गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड छात्र मोर्चा, एनएसयूआई, आजसू के समर्थित प्रत्याशी भी शामिल थे। हालांकि यह चुनाव दलीय आधारित नहीं है। इस कारण किसी भी प्रत्याशी ने संगठन का नाम नहीं लिखा है। सभी पार्टी संगठन स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने की संभावना है।
Comments are closed.