जमशेदपुर :
झारखंड के क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने वर्तमान सत्र से ही चार नए टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला किया है, ताकि खिलाडिय़ों को मैच एक्सपोजर का ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके। इस चार नए टूर्नामेंट के बाद राज्य में होने वाले मैचों की संख्या में अतिरिक्त 77 मैच बढ़ जाएगा।
बीते शुक्रवार को कीनन स्टेडियम स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में चेयरमैन असीम कुमार सिंह की अगुवाई में जेएससीए टूर्नामेंट सबकमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद असीम कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2017-18 के क्रिकेटर कैलेंडर को अंतिम रूप देने के साथ-साथ मैचों के आयोजन के लिए अनुमानित बजट पर भी समिति के सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान कर दी। र इस साल जेएससीए का घरेलू क्रिकेट सत्र तीन जनवरी से शुरू होकर 18 मई तक चलेगा।
टूर्नामेंट आयोजन का अनुमानित बजट एक करोड़ 81 लाख रुपये
चार अतिरिक्त टूर्नामेंट के आयोजन में 65 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा। पिछलेसाल जेएससीए ने घरेलू मैचों के आयोजन पर एक करोड़ 15 लाख रुपये खर्च किए थे, जबकि इस साल का अनुमानित बजट एक करोड़ 81 लाख रखा गया है। मैचों की संख्या भी बढ़ी है। सत्र 2016-17 में जेएससीए ने 442 मैच कराए थे, जबकि सत्र 2017-18 के कैलेंडर के मुताबिक 519 मैच खेले जाएंगे। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 77 मैच अधिक होंगे।
जेएससीए ने अपने कैलेंडर में चार नये टूर्नामेंट को भी जगह दी है। बैठक में असीम कुमार सिंह के अलावा टूर्नामेंट सब कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश, काजल दास, जिला संयोजक विजय कुमार झा एवं स्कूल-क्लब प्रतिनिधि ललन राय मौजूद थे।
जेएससीए द्वारा अनुमोदित चार नये टूर्नामेंट
अंतर जोनल अंडर-16 बालिका (वनडे)
चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 महिला (वनडे)
चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-19 बालक (तीनदिवसीय)
चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 बालक (तीनदिवसीय)
टूर्नामेंट में किए गए बदलाव
अंडर-14 बालक एलिट ग्र्रुप : इस टूर्नामेंट में भी कुल आठ टीमें हैं, जिन्हें दो
ग्रुप में बांटकर मैच कराया जाएगा। प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक मैच के
बजाय अब दो-दो मैच खेलेगी। यानी इस टूर्नामेंट में भी इस साल 15 मैच के
बजाय 27 मैच खेले जाएंगे।
अंडर-16 बालक एलिट : इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हैं, जिन्हें दो वर्गों में
बांटा गया है। फर्क सिर्फ यह है कि पहले जहां इन टीमों को एक-दूसरे से
केवल एक-एक मैच खेलने मिलता था, अब दो-दो मैच खेलने को मिलेंगे। इस
प्रकार इस टूर्नामेंट में पहले जहां 15 मैच होते थे अब 27 मैच होंगे।
अंडर-16 बालक प्लेट ग्र्रुप : इसमें टीमों की संख्या 16 है, जो पहले की भांति
ही चार वर्गों में विभाजित होगी और इन टीमों को भी एक-दूसरे से अब दो-दो
मैच खेलने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में पहले जहां 31 मैच होते थे, अब यह
संख्या 55 पर पहुंच गई है।
——————-
क्रिकेट कैलेंडर
टूर्नामेंट तिथि आयोजन स्थल
सीनियर महिला टी-20 3-6 जनवरी जमशेदपुर
सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी टी-20 7-0 जनवरी रांची/जमशेदपुर
अंतर जोनल महिला अंडर-16 वनडे 17-22 जनवरी रांची/जमशेदपुर
अंतर जिला अंडर-19 एलिट टूर्ना मेंट 17-25 जनवरी धनबाद/बोकारो
अंतर जिला अंडर-19 प्लेट टूर्नामेंट 28 जन.-06 फरवरी धनबाद, बोकारो,
लातेहार
अंडर-23 महिला चैलेंजर ट्रॉफी वनडे 10-12 फरवरी रांची
अंतर जिला प्लेट ग्रुप रंधीर वर्मा ट्रॉफी 15-27 फरवरी चाईबासा, रांची,
कोडरमा, गोड्डा
जेएससीए सांस्थानिक क्रिकेट लीग 05-14 मार्च जमशेदपुर, रांची,
चाईबासा
अंतर जिला एलिट बोधनवाला ट्रॉफी 16-30 मार्च रांची/जमशेदपुर
अंतर जिला सीनियर महिला टूर्नामेंट 16-30 मार्च बोकारो/चाईबासा
अंडर-19 चैलेंजर तीनदिवसीय मैच 01-15 अप्रैल रांची
अंतर जिला अंडर-14 एलिट क्रिकेट 01-16 अप्रैल चाईबासा/धनबाद
अंतर जिला अंडर-14 प्लेट ग्र्रुप क्रिकेट 01-18 अप्रैल हजारीबाग, गढ़वा,
साहेबगंज व गिरीडीह
अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी तीनदिवसीय मैच 18-28 अप्रैल रांची
अंतर जिला अंडर-19 महिला टूर्नामेंट 19-26 अप्रैल चाईबासा/धनबाद
अंतर जिला अंडर-16 एलिट टूर्नामेंट 01-16 मईबोकारो/चाईबासा
अंतर जिला अंडर-16 प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट 01-18 मई देवघर, गुमला, पलामू व
पाकुड़
जमशेदपुर ए डिवीजन एलिट दो दिवसीय 04 दिसंबर-20 जनवरी जमशेदपुर
Comments are closed.