नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने इटली में सात फेरे लिए। शादी में सचिन तेंडुलकर और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के इसमें शामिल होने की भी खबर है।
रिपोर्ट के मुताबिक इटली के मिलान के बोर्गो फिनोचीतो रिसॉर्ट में दोनों की शादी की रस्में और फेरे हुए। माना जा रहा है कि जल्द ही विराट और अनुष्का की शादी की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि 26 दिसंबर को मुंबई में उनकी शादी का रिसेप्शन होगा।
Comments are closed.