सरायकेला-खरसवाॅ।
कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के तत्वाधन में तृतीय छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दिया गया है । उक्त बाते सिहभुम काॅलेज, चाण्डिल के आदिवासी कल्याण छात्रावास चाण्डिल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने वताया । जानकारी देते हुये कहा की 18 दिसम्बर को छात्र संघ का चुनाव विश्वविद्यालय द्वारा तय किया गया है । जेसीएम 6 सीट की उम्मीवार का घोषण कर दिया गया है । जिसमें उम्मीदवार अध्यक्ष पद -सुभाष उराॅव, उपाध्यक्ष-प्रेम कुमार बेसरा,सचिव-करम चाॅद मांझी,उप सचिव-सुभाष सिह मुण्डा,संयुक्त सचिव-गणेश मुर्मु, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सालखान मुर्मु वर्ष 2017-2018 के उम्मीवार है । जिलाध्यक्ष द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जेसीएम जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम ने कहा कि इस तृतीय छात्र संघ चुनाव मंे जेसीएम पुरे दम खम के साथ चुनाव मैदान मंे है । पिछले दोनांे चुनाव पर जेसीएम का कब्जा रहा । मौके पर उपस्थित जेसीएम जिलाध्यक्ष सह युवा नेता सुदामा हेम्ब्रम, जेसीएम कोल्हान उपाध्यक्ष सह छात्र संघ पुर्व सचिव प्रेम सिह मुण्डा,जेसीएम जिला उपाध्यक्ष सह वरिष्ट छात्र नेता महावीर हाॅसदा,पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष बिनोद माझी,बलराम सिह मुण्डा,लखीन्द्र हाॅसदा,उमेश मुण्डा,सुकसेन सोरेन,सबरन मुण्डा,बुद्धेश्वर बेसरा,लालु हाॅसदा,आदि उपस्थित थे
Comments are closed.