चक्रधरपुर।
सेक्रेड हार्ट इंगलिश स्कूल का छात्र सुब्रदीप सुर ने एक लिखित सामान्य प्रतियोगिता (ओलंपियाड) में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर पर आयोजित हुआ था. जिला भर के स्कूलों के सैकड़ों बच्चे इसमें भाग लिये थे. जिनमें से सुब्रतदीप सुर को प्रथम स्थान हासिल हुआ. उसे नगद राशि, प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया है. सुब्रदीप की इस सफलता पर स्कूल परिवार गौरांवित महसूस कर रहा है. प्राचार्या एंजलीना फरनांडो ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है. पहली बार हमारे स्कूल के एक छात्र ने जिला टॉपर बनने का सौभाग्य हासिल किया है. यह केवल हमारे स्कूल नहीं बल्कि शहर के लिए गौरव की बात है. स्कूल के बच्चे इसका अनुशरण करेंगे और भविष्य में हम और बेहतर करेंगे. मालूम रहे कि सुब्रदीप के पिता सुजीत सुर पेशे से प्राथमिक शिक्षक हैं. इस वर्ष बेस्ट शिक्षक का एवार्ड भी उन्हें प्राप्त हुआ था. शुक्रवार को स्कूल के प्रार्थना सभा में सुब्रदीप सुर को सम्मानित किया गया. स्कूल परिवार ने उसकी सफलता को हाथों हाथ लिया
Comments are closed.