धनबाद।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जाएगी। इस लाइन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए पटरी और ओएचई को तैयार किया जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत के बाद सीआरबी धनबाद स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद सुबह पौने 11 बजे स्पेशल ट्रेन से वे पतरातु के लिए रवाना हुए। सीआरबी ने बताया कि टोरी-शिवपुर के बीच मगध और आम्रपाली साइडिंग बन कर तैयार है। दोनों साइडिंगों से करीब 78 मिलियन टन कोयला लोडिंग का लक्ष्य है। इसमें से आधी लोडिंग रेलवे के माध्यम से होनी है। टोरी से बालूमाथ के बीच 28 किलोमीटर लाइन लगभग बन कर तैयार हो गया है। जून 2018 तक बाकी 16 किलोमीटर रेलवे लाइन बन जाएगा।
दक्षिणी छोर पर सड़क विस्तार का देखा मैप
चेयरमैन ने धनबाद स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने चेयरमैन को दक्षिणी छोर पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का मैप दिखाया। इसके बाद चेयरमैन डीआरएम के साथ विंडो ट्रेलिंग (पटरी का निरीक्षण) करते हुए पतरातु के लिए रवाना हो गए।
Comments are closed.