सरायकेला-खरसवॉ।
जीत की चाहत का जुनून चाहिए, उबाल हो जिसमें ऐसा खून चाहिए । आ जायेगा यह आसमान भी जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूॅज चाहिए । यह पक्ति मनोज स्पोटस् ड्रिम एकाडमी के युवाओं को सलाम में लिखा गया है । चंद युवा मिलकर झारखण्ड आमंत्राण फुटवॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर आज जिला सरायकेला -खरसवॉ के चाण्डिल प्रखण्ड के भादुडीह में युवा द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । शिविर के उद्द्याटन सुबे के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने विधिवत् रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । शिविर में टाटा मेन हास्पिटल के डॉक्टर बॉब दरिपा एवं उनके सहयोगी द्वारा सम्पन्न किया गया । शिविर में पुरूष व महिला एवं बच्चे सही 150 व्याक्तियों का निःशुक्ल चिकित्सा एवं दवा शिविर में उपलब्ध कराया गया । डॉ बॉब ने वताया की क्षेत्र में अधिकांश पुरूष व महिलाओं में पैर, कमर, घुटना, नस में झनझनाहट जैसे ही बिमारी की शिकायत मिली । लोगो में पोष्टिक आहर के पर्याप्त सेवन नही मिलने के कारण । कई संक्रमित रोग देखने को मिल रहेहै । अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने युवा के इस कार्य को सहरानीय बताया । युवाओं के इरादे और समाजिक कार्या में पहल को से युवा अब जागरूक हो रहा है । इस मौके पर एकाडमी के आकाश दास, मनोज सिंह, लखन जलान, फकरूद्दीन अन्सारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.