चाईबासा-“डा. पूनम सहाय हुई सभी आरोप से बरी।”
एबीएम कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग कि विभागाध्यक्ष डा. पूनम सहाय को अनियमितता के आरोप में जो तत्कालिन कुलपति के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था उसे महामहिम ने गलत ठहराया और तमाम आरोपों से डा. पूनम सहाय को बरी किया ।
इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए डा. पूनम सहाय ने कहा कि मुझ पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद साबित हुए। मैं ईश्वर का आभारी हूँ। आज मुझे फिर से विश्वास हो गया कि ईश्वर के घर में देर है अंधेर नहीं। मैं शुरू से हीं कह रही थी कि मैं निर्दोष हूँ। और मुझे न्याय पर विश्वास है। आखिर मैं निर्दोष साबित हुयी। मुझे काफी खुशी हुई । मुझे न्याय व्यवस्था पर और विश्वास बढ़ा है। मैं महामहिम राज्यपाल और तमाम शुभचिंतकों का आभारी हूँ जिन्होने मुझ पर विश्वास जताया। आगे जो महामहिम और विश्वविद्यालय का आदेश होगा उसे पालन करुंगी।
Comments are closed.