जमशेदपुर-रजनी के तीन गोलों की मदद से जेडब्ल्यूसी गर्ल्स आरएफवाईएस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

63
AD POST

जमशेदपुर।

रजनी केराई के तीन गोलों की मदद से जमशेदपुर विमेंस कॉलेज (जेडब्ल्यूसी) टीम गी भारती हाई स्कूल को गुरुवार को 6-0 से हराकर रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट के स्कूल गर्ल्स कटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

आर्मरी स्कूल मैदान पर खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में जेडब्ल्यूसी की लड़कियों ने छठे मिनट में नेहा बिरुले के माध्यम से पहला गोल किया। इसके तीन मिनट बाद वर्षा काचाप ने एक और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।

प्लेअर आॅफ द मैच चुनीं गई रजनी ने इसके बाद 14वें, 18वें और 37वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम की जीत तय कर दी। जेडब्ल्यूसी के लिए स्मृति कुमारो ने भी 20वें मिनट में एक गोल किया।

AD POST

गर्ल्स कटेगरी से जमशेदपुर पब्लिक स्कूल और चैनपुर अपर हाई स्कूल (चांडिल) ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। जमशेदपुर पब्लिक स्कूल ने विद्या ज्योति (गमहरिया) को 4-0 से हराया जबकि चैनपुर स्कूल ने जुस्को स्कूल (साउथ पार्क) को 2-0 से हराया।

इसी तरह काशीहीह हाई स्कूल ने जुस्को स्कूल (कदमा) को टाईब्रेकर में 3-2 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इस जीत ने काशीडीह हाई स्कूल को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

सीनियर व्बाएज कटेगरी में टिनप्लेट स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में चंद्र मोहन जैमिनी कांत महतो इंटर कॉलेज (सल्बोनी) ने करीम सिटी कॉलेज को 3-2 से हराया।

सीएमजेकेएम के लिए सपन ने सातवे मिनट में पहला गोल किया लेकिन करीम सिटी के लिए दुलाराम ने एक मिनट बाद ही बराबरी का गोल कर दिया। सुनील हांसदा ने इसके बाद 10वें और 11वें मिनटमें गोल करते हुए सीएमजेकेएम को 3-1 से आगे कर दिया। सागिन हेम्ब्रम ने 39वें मिनट में करीम सिटी के लिए गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया लेकिन अंतिम समय तक सीएमजेकेएम ने यह स्कोर डिफेंड किया और सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

इसी तरह एक इसी कटेगरी के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में एबीएम कॉलेज ने जमशेदपुर कोआॅपरेटिव कॉलेज को टाईब्रेकर में 4-1 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More