तनवीर आलम
कटिहार(हसनगंज)। कटिहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हसनगंज प्रखंड में रविवार को रामनगर वंशी सामुदायिक भवन में आयोजित की गई बैठक भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल कमिटी का गठन किया गया! बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत झा ने की। इस अवसर पर सदर विधायक तारकिश़ोर प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबन झा, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ मालाकार ,जिला मीडिया सेल संयोजक महेंद्र झा तथा प्रखंड के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य अतिथि विधायक श्री तारकिश़ोर प्रसाद जी ने नवमनोनित सदस्यों का मार्गदर्शन किया।एवं सभी युवाओं को माला पहनाकर समानित किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार मालाकार जी ने विशेष तौर पर गांव गांव की नई पीढी को भारतीय जनता युवा मोर्चा से जोड़ने की बात कही।
अपने वक्तव्य में महेंद्र झा जी ने युवाओं को द्वेषमुक्त होकर समाज और देश में समानता की भावनाओं को अपनाने की बात कहीइस मौके पर चंदन सोनी,प्रेम कुमार पोद्दार,विराज सौरभ ,गुलशन साह,राजीव,दिलीप,आशीष,रितेश,टिंकु,मोहन तुरी,पवन,रंजीत,सोनू लखन तथा तमाम युवा भाई मौजूद थे
Comments are closed.