जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनकी जन्म स्थली को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहती है। उपायुक्त आज कदमा क उलियान बस्ती में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच है कि कैसे हम झारखंड के शहीदों को सही अर्थों में श्रद्धांजलि एवं कार्यांजलि अर्पित करें।इसी को ध्यान में रखते हुए उन तमाम शहीदों के जन्म स्थलों के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा खींची गई है।
उपायुक्त ने कहा कि तमाम विकास के बावजूद भी यदि हमारे युवाओं के हाथ में काम नहीं है तो हम एक बहुत बड़ी मानव शक्ति का उपयोग कर पाने से वंचित रह जाते हैं। ऐसी स्थिति में सरकार की तरफ से दो तरह के कार्य किए जा रहे हैं पहला वैसे युवक जो डिग्री तो हासिल कर लिए हैं लेकिन किसी कारणवश उनके पास हुनर नहीं है जिसके कारण मार्केट में उनके लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है। ऐसे युवक युवतियों के लिए मेगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है जहां अपनी इच्छा के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और उनको सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि यह प्रयास यदा-कदा नहीं हो रहे हैं बल्कि लगातार और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर इस तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। गुड़ापिकेट और तुमगुरु के क्षेत्र में भी इस तरह के आयोजन किये गये हैं। उन्होंने कहा कि तमाम तरीके से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से रोजगार मेला आयोजित कर रहे हैं और उसी का परिणाम है कि अभी तक लगभग 1700 से अधिक युवक युवतियों को रोजगार मुहैया करा पाए हैं साथ ही सीधी भर्ती के माध्यम से 226 लोगों को नियोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा विगत कई वर्षों से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में शहीद ग्राम विकास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा झारखंड के शहीद ग्रामों में रोजगार मेला लगाने की शुरुआत की गई है। जमशेदपुर के कदमा स्थित उलियान बस्ती शहीद ग्राम के रूप में चिन्हित है। इस दिशा में आज उलियान बस्ती में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यहां पर लगभग 14 नियोजक उपस्थित हुए। तथा 600 से अधिक रिक्तियों पर नियोजन किया जाना है।विभिन्न सेक्टरों की कंपनियां यहां उपस्थित हैं जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवक और युवतियों इस मेले से लाभांवित होंगे।
Comments are closed.