जमशेदपुर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलाए जा रहे 100 दिवसीय डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत शनिवार को सोनारी क्षेत्र में घर घर जा कर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत नागरिकों को कानून की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं को दर्ज किया गया। अभियान में अधिवक्ताओ के साथ पारा लीगल वॉलंटियर्स ने सहयोग किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एस एन सिकदर ने बताया कि लोगों में कानूनी जागरूकता के लिए तथा लोगो की समस्याओं से अवगत होने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है , जो 100 दिनों तक चलेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोनारी क्षेत्र के आदर्शनगर, निर्मलनगर, सिधु कान्हू बस्ती, हरिजन बस्ती आदि में कैम्पेन किया गया। जिसमें आधिवक्ता अखिलेश कुमार पांडेय, अमित कुमार सिंह, पीएलवी दिलीप जैस्वाल, नागेन्द्र कुमार, कपिल ठाकुर, सुनील पांडेय, नंदा रजक, शिवशंकर महतो, निताई चन्द्र गोराई, दोबो चकिया, प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, माधवी कुमारी, सुनीता कुमारी सहित अन्य पीएलवी मौजूद थे
Comments are closed.