जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग ने लगाया शिविर
चाईबासा(जगन्नाथपुर) ।
शुक्रवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आत्मा के द्वारा किसानों के बिच कृषि यंत्र सह पारितोषक वितरण का शिविर कृषि विभाग व भूमी संगरक्षण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानिय विधायक गीता कोड़ा व वशिष्ट अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारयण खालखो व उप प्रमुख संजय बारिक मंच पर मंचाशिल थे.मौके पर स्थानिय किसानों को सबोंधित करते हुए विधायक श्रीमती कोड़ा ने कहा कि किसानों की सुविधा व तीन फसल उपजा सके इसके लिए आज किसानों के बीच पंप सेट व अनाज का वितरण किया जा रहा है, ताकी किसान ससमम फसल उपजा सके. यह भी कहा गया किसानों को आज पानी कि समस्या नहीं है. खेतों तक पानी पहुंचाने की संसाधन नहीं होने के कारण यहां के किसान खेती नहीं कर पाते थे, लेकिन अब किसान अपने खेत में आसानी से पानी पहुंचा सकेगें. इसलिए ये सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये किसान और उन्नत खेती के साथ साथ आत्म निर्भर बनें.यहां के मिट्टी उपाजाउ है बस मेहनत करने की आच्छा शक्ति जगाने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रम सिधु ने कहा कि इस योजना से किसान पांच सौ एकड़ खेतिहर भूमि पर पानी पहुंचा सकेंगे, इसलिए सरकारी मापदंड के अनुसार भूमि के छमता को देखते किसानों के बीच पारितोषक की वितरण कि गई.वहीं शिविर का स्वागत संचालन करते हुए श्री खालखो ने कहा की किसान लाभ उठायें.मौके पर अंचलाधिकारी तृप्ती विजया कूजूर भी मौजूद थी. वहीं आमोद साव, चंचल यादव, सोनाराम सिंकु, पवन कुमार सिंह, चितरंजन दास, सुमित महापात्रों समेंत कृषि त्रिभाग व आत्मा के कर्मचारी आदि उपस्थित थे. इस शिविर में 70 किसानों के बीच पारितोषक वितरण किया गया.मौके पर काफी संख्या में किसान भी मौजूद थे.
Comments are closed.