जमशेदपुर।
समाधान संस्था आगामी 05 एवं 06 दिसंबर को सामूहिक शुभ विवाह के तृतीय भव्य समारोह की तैयारियों में जुटी है। गरीब एवं जरूरतमंद वर्ग की 15 बेटियाँ समाधान के मंडप में विवाह रचाएंगी। संस्था के सदस्यों ने चार महीनों के कड़ी मेहनत के बाद 15 युवतियों के चयन कर लिया है जिनका विवाह संपन्न होना है। विवाह के नियम,शर्तों से अवगत कराने के अलावे तैयारियों को अंतिम रूप देने के आशय से कल (शनिवार) शाम चार बजे सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल ग्राउंड में वैवाहित जोड़ों एवं उनके अभिभावकों संग संस्था के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सह परिचय सत्र बुलाई गयी है। इसमें सदस्यों को जिम्मेदारियां बाँटने के साथ हीं सभी जोड़ों को भी आयोजन के निमित उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं आज इस आशय को लेकर समाधान के सदस्यों की बैठक जुगसलाई में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते है समाधान की अध्यक्षा पूनम विग ने सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह के आयोजन संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए। मेहंदी,हल्दी एवं संगीत संध्या के आयोजन के बाद दूसरे दिन 06 दिसंबर को होने वाले सामूहिक शुभ विवाह समारोह की तैयारियों पर चर्चाएं हुई। समाधान के संरक्षक दिनेश कुमार ने सदस्यों को टीम वर्क से इस बड़े आयोजन को पुनः सफ़ल बनाने का आह्वाहन किया। बैठक के दौरान दिनेश कुमार के अलावे पूनम विग, बीना खिरवाल, पूनम साहू,मधु प्रसाद,अंकित आनंद,नीलम सिन्हा, कमलेश विभार,शैलेन्द्र मिश्रा,अमरजीत सिंह राजा,अनिता विभार,आशिष गुलाटी समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.