बागुनहातु में चल रहा प्रयोग, अक्षेस कर्मी जा रहे हैं गली गली, निःशुल्क कर रहे हैं कूड़ा संग्रह
जमशेदपुर। स्वच्छता को लेकर बेहतर जमीनी परिणाम के लिए बागुनहातु कालोनी को मॉडल स्वच्छ कालोनी बनाने का प्रयोग अक्षेस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यहाँ पर डोर टू डोर कूड़ा संग्रह का कार्य कोई एजेंसी नहीं बल्कि अक्षेस की तरफ से स्वयं किया जा रहा है वह भी निशुल्क। यद्यपि अन्य कुछ इलाकों में भी घर से कचड़ा संग्रह का कार्य चयनित एजेंसियों द्वारा निर्धारित शुल्क ले कर किया जा रहा है। पर बागुनहातु में एक सामाजिक प्रयोग के तौर पर अक्षेस ने स्वयं पहल की है यदि परिणाम बहुत अच्छे रहे तो जेएनएसी क्षेत्र की अन्य कई कालोनियों में भी यह कार्य संस्कृति लागू की जाएगी।
Comments are closed.