अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग
जमशेदपुर।
मानगो दाईगुट्टू के रहनेवाले कांग्रेस नेता बलदेव सिंह की हत्या की नीयत से दिनदहाड़े साकची टैगोर अकादमी स्कूल के पास में हुई फायरिंग मामले में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने और शहर में बढ़ते अपराध के खिलाफ सोमवार को कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एसएसपी अनुप टी मैथ्यु से मिला और इससे संबंधित मांग पत्र सौंपा। एसएसपी ने कहा कि सिटी एसपी मामले को देख रहे हैं और बहुत जल्द मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस किसी बेगुनाह को जेल नहीं भेजेगी, लेकिन अपराधियों को छोड़ेगी भी नहीं। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर मौजूद कांग्रेसियों ने कहा कि शुक्रवार 3 नवम्बर को दिनदहाड़े साकची में हुई फायरिंग मामले में चार दिन बाद भी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना के बाद से ही पुलिस केवल घटनास्थल एवं आस-पास के रोड़ की सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी है। राकेश साहू ने कहा कि घायल बलदेव सिंह ने घटना के संबंध में छोटू पंडित के भाई मुन्ना पंडित, बहनोई हरेंद्र पांडेय, भांजा विकास पांडेय, मुन्ना पंडित के भाई पंकज पाठक उर्फ बुचन पंडित और अज्ञात दो के खिलाफ साकची थाने में मामला दर्ज कराया है।
मौके पर प्रमुख रूप से परविंदर सिंह, परितोष सिंह, नलिनी सिन्हा, सुरेन्द्र शर्मा, अरुणा मुखी, शिबू सिंह, कमलेश साव, राहुल गोस्वामी, दिनेश सिंह, सफवीर रहमान, सोनू सिंह आदि शामिल थे।
Comments are closed.