आयोग की टीम ने कहा जल्द भेजे प्रस्ताव
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के लिए एक खुशखबरी है ।खुशखबरी की बात यह है कि झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के टीम ने स्कूल का दौरा कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी जी एवम गुरुदेव सिंह राजा जी ने उर्दू टाउन उच्च विद्यालय के प्रबंधक शिक्षा एवं स्वच्छता अभिमान पर काफी खुश नजर आए । मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद व जिला ज़न सम्पर्क पदाधिकारी पोलटू महतो भी मौजूद रहे।
मौके पर मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी उर्दू टाउन हाई स्कूल की काफी तारीफ किया इस दौरान बच्चों की संख्या शिक्षकों की संख्या समेत संसाधनों की जानकारी ली गई भवन निर्माण के लिए भवन की कमी तत्काल दूर करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी जी ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास प्लस टू के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया ताकि यह प्रस्ताव जल्द आयोग के पास आए और इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई किया जा सके इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक हसनैन जी ने विस्तार पूर्वक स्कूल के बारे में जानकारी दीजिए जिस पर शिक्षा का स्तर शिक्षकों एवं बिंदुओं पर बातें रखें। मौके पर प्रबन्धन समिति के अनवर खान के अलावे सदस्य मौजूद थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगीनजी गुरुदेव सिंह राजा एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद को बुके देकर स्वागत किया गया
Comments are closed.