राजकुमार झा
मधुबनी।
बिहार में पूर्ण शराब बंदी है लेकिन कारोबारियो के हौसले बुलंद हैं। आज एक बार फिर पुलिस ने गुप्त सूचना पर गश्ती के दौरान छापेमारी कर 44 बोतल बंगाल निर्मित विदेशी शराब रॉयल स्टेज का ,2 मोबाईल फोन ,5 चेक बुक एबं 25 हजार नकदी रुपये के साथ एक लाल रंग का इंडिगो कार सहित 2 कारोबारियों को किया गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वयक्ति की पहचान सिरखरिया निबासी कृष्ण देव सिंह एबं आर एस थाना क्षेत्र के कैथीनिया निवासी डब्लू कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।मामला झंझारपुर आर एस ओपी थाना क्षेत्र के कोशी प्रोजेक्ट के समीप की है। झंझारपुर इंस्पेक्टर सनोवर खा ने बताया पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी थी।कल भी पुलिस भर रात कई ठिकानों पर छापेमारी किया।बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है।पुलिस ने एक इंडिका कार में सबार कृष्ण देव सिंह को 44बोतल विदेसी शराब के साथ 25 हजार नकद रुपया 2 मोबाईल सेट 5 चेक बुक के साथ गिरफ्तार किया है इसी की निशानदेही पर कैथीनिया के डब्लू कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया।
Comments are closed.