कालेजों व कोचिंग कक्षाओं में पहुँचकर एप के बारे में जानकारी देंगे अक्षेस कर्मी
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहरी नागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए स्वच्छता एप की मदद ले रहा है। अधिकाधिक स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस के 10 कर्मियों को आगामी दस दिनों के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है कि वे विभिन्न कालेजों और कोचिंग कक्षाओं में जाकर संक्षिप्त कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को इस एप के बारे में बताते हुए मौके पर ही डाउनलोड करवाएं। गुरुवार को विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने साकची स्थित श्रीमन क्लासेस पहुंचकर लगभग एक सौ छात्रों को स्वच्छता एप की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताते हुए इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई। बताया कि कोई भी स्मार्ट फ़ोन धारक व्यक्ति 2 मिनट से कम समय में ही गूगल प्ले स्टोर से “SWACHHATA-MoHUA ” एप डाउनलोड कर सकता है। कहा कि स्वच्छता एप के माध्यम से गंदगी की फोटो अपलोड करें जमशेदपुर अक्षेस के स्वच्छता कर्मी उस गंदगी को 24 घंटे के अंदर साफ़ करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर संस्था के निदेशक श्रीमन त्रिगुण सहित कई शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Comments are closed.