पंकज आनंद
समस्तीपुर।
बिहार के समस्तीपुर में प्रदर्शन करते हुये हजारों पशुपालकों ने एनएच 28 को घंटो जाम कर दिया । समस्तीपुर के गंगापुर एनएच 28 पर सत्याग्रह पर बैठे पशुपालक किसान संघ एक जुट होकर दूसरे राज्यों के तर्ज पर कर्ज माफ़ी और दूध का सही मूल्य निर्धारण की मांग कर रहे थे। बाद में ये धरना सत्याग्रह सभा मे सड़क पर ही तबदील हो गया। पशुपालक किसान ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज दूध का भाव किसानों को पानी की बोतल से भी कम मिल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक जैसी हैं । उनकी कथनी और करनी में ज़मीन-आसमान का फर्क़ है। दुग्ध उत्पादक किसानों का कहना है कि आज दूध का भाव आसमान छू रहा है और इसके लिए स़िर्फ सरकार ज़िम्मेदार है, जो कंपनियों पर लगाम लगा पाने में नाकाम है। एक ओर केंद्र सरकार गौ रक्षा की बात करती है लेकिन गौ पालक की चिंता उनको नही कर्ज में डूबे पशुपालक आज परेशान है उन्हें उचित मूल्य नही मिल रही है । वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समस्तीपुर में किसानों को फसल बीमा का लाभ भी नही मिला है दूसरी ओर कर्ज का बोझ भी इसलिए राज्य सरकार दूसरे राज्यों के तर्ज पर पशुपालक किसान सहित अन्य किसानों का कर्ज माफ करें । सड़क जाम के दौरान एक मरीज को ले जा रहा एम्बुलेंस भी जाम में फंस गया जिसे कुछ देर बाद जगह देकर निकाला गया। सत्याग्रह पर बैठे पशुपालक किसान संघ से एसडीओ और डीएसपी पहुंचकर उनकी मांगों को सुनने के बाद आश्वासन दिया कि डीएम के माध्यम से पशुपालकों की मांगों को सरकार तक पहुंचा दी जायेगी तब जाकर सत्याग्रह पर बैठे लोगों ने सड़क जाम को समाप्त किया।
Comments are closed.