जमशेदपुर।
सामाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अध्यक्ष दर्श चौधरी के खिलाफ IMA के जिला अध्यक्ष उमेश खां द्वारा सूचनाधिकार का आवेदन एवं जन संवाद में शिकायत कर MGM अस्पताल के चिकित्सकों का भयादोहन करने का जो आरोप लगाया था उसका स्थानीय नागरिकों द्वारा विरोध करते हुए उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया है।
अपने ज्ञापन में स्थानीय नागरिकों ने बोला है कि MGM अस्पताल में जो भ्रष्टाचार एवं लापरवाही हो रहा है उससे कोल्हान के सभी नागरिक परेशान है एवं व्हिसल ब्लोअर दर्श चौधरी द्वारा अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर के कोई गुनाह नही किया गया है। दर्श चौधरी द्वारा किये गए शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाई नही गया है जबकि उनके खिलाफ किये गए झूठे आरोप पर तत्काल आदेश निर्गत कर दिया जाता है जो न्यायसंगत नही है।
स्थानीय नागरिकों ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि दर्श चौधरी को तत्काल आरोपमुक्त करते हुए IMA अध्यक्ष उमेश खां के खिलाफ कानूनी कार्यवाई किया जाये अन्यथा दर्श चौधरी से प्रभावित नागरिक एकजुट होकर विरोध करेंगे।
Comments are closed.