जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुईयाडीह के स्थित पुर्व मंत्री दुलाल भुईया के पास एक अनिययंत्रित टेलर की चपेट में आने से टहल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वही इस घटना के विरोघ मे स्थानिय लोगो ने सड़क जाम कर दि्या। बाद मे स्थानिय पुलिस प्रशासन की मदद से ंमुआवजा का आश्वसन के बाद लोग जाम से हटे। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। टेलर को जब्त कर थाना ले आई है। मृतक की पहचान भुईयाडीह के रहने वाले दिनेश शर्मा के रुप में की गई है।
Comments are closed.