जमशेदपुर।
ईचागढ़ के पूर्व लोकप्रिय विधायक एवम झारखंड के प्रसिद्ध समाज सेवी अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह जी के ऊपर नीमडीह थाना छेत्र में एक सामाजिक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा झारी में चुप कर गाड़ी पर हमला किया गया एवम इतना ही नहीं असामाजिक तत्वो द्वारा पुलिस की गाड़ी पर भी पथराव किया गया।इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया इससे साफ साफ प्रतीत होता है कि असामाजिक तत्वो को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ।इस घटना के विरोध में रविवार को संध्या 4 बजे मोदी पार्क जमशेदपुर में विभिन्न सामाजिक संगठनों, एवम छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी धर्मेन्द्र प्रसाद ने किया।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने यह कहा कि जब झारखंड में भूतपूर्व जनप्रतिनिधि एवम समाजसेवी सुरक्षित नही है तो जनता क्या सुरक्षित रहेगी।इस घटना के पीछे श्री अरविंद कुमार सिंह जी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों का हाथ है उनके राजनीतिक प्रतिद्वन्दी अपने गिरते जनाधार एवम उनकी लोकप्रियता से घबरा कर यह कार्य करवरहे हैं।राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को यह मालूम होना चाहिए कि श्री अरविंद कुमार सिंह जी उनके इन कायर नामों से घबराने वाले नही है एवम जनहित के मुद्दों पर वे जनता की सेवा करते रहेंगे ।अंत मे वक्ताओं ने प्रशासन से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाई करने की मांग की।अन्यथा पुनः बैठक कर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी।
Comments are closed.