खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जाएगा:गिलुआ
चालियामा ।
फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म दिलाने कि हर संभव कोशिश की जाएगी कोल्हान में भी एक से एक फुटबॉलर है परंतु बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण आज कोई से खिलाड़ी आगे बढ़ने में परेशानी होती है। उक्त बातें मुख्यथिति BJP के प्रदेश अध्यक्ष व सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने सरायकेला विधानसभा के चालियामा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता को उद्धघाटन समारोह में संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संसदीय क्षेत्र स्तर पर एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें यहां के प्रतिभागियों को बेहतर प्लेटफार्म दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला भाजपा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र नन्दी ने कहा कि खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा ।
इसी तरह सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी गणेश महली ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर मुख्य रूप से चाईबासा विधान सभा के सांसद प्रतिनिधि चुम्बरू चाटोम्बा बीजेपी नेता संजय अखाड़ा दिनेश यादव विक्की शर्मा समेत आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे।
मुख्य अतिथि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के चालियामा फुटबॉल मैदान पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया जबकि मंच पर फूल माला वह बुके देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.