पंकज कुमार
समस्तीपुर।
जिले के वारिसनगर-हथौड़ी पथ पर रामपुर रतरास चौर (भादोघाट) में अपराधियों ने एक और घटना का नजम दिया।एक तरफ सरकार कहती है मैं बिहार से जंगल राज खत्म कर दिया है ओहि दावा करने वाली नीतीश सरकार जंगल राज खत्म कर क्राइम राज बिहार के समस्तीपुर में लाकर रख दी है। 17 अक्टूबर को एक नाबालिक लड़की का अपहरण किया जाता है, 18 अक्टूबर को एक दवा दुकानदार को गोली मारी जाती है, ये दोनों केस सुलझता नही तब तक एक दूसरी घटना को अपराधी अंजाम दे देता है। आज इसी तरह की एक घटना घटि बाइक सवार को गोली मारकर उनकी बाइक व अन्य सामान लूट कर फरार हो गया।घायल अवस्था में उसे पी एच सी लाया गया इनकी ठेहुना के नीचे गोली लगी जो आर-पार हो गई।
घायल की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ी थाने के पघारी गांव निवासी बौआजी चौधरी के पुत्र नंदकुमार सुधाकर के रूप में की गई है।युवक तत्काल खतरे से बाहर है।उनका इलाज जारी है।
Comments are closed.