रवि कुमार झा,जमशेदपुर ,09 जुलाई
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र मे नार्दन ट़ॉउन में खेलने के दौरान पैर फिसल जाने से बच्चा के डुबने का मामला प्रकाश में आया है ।समाचार लिखे जाने तक बच्चे की तलाश जुस्को के अलावे जिला प्रशासन लगे हुए है। घटना के संबघ में बताया जाता है कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के नार्दन टॉऊन के ऑफिसर फ्लैट के पास बने नाला के पास कई बच्चे खेल रहे थे .चुकि बारिश होने के कारण नाला में पानी भरा हुआ था ।बच्चे नाला के पानी में खेल खेल के दौरान अपने चप्पल को डाल कर आगे में अपने चप्पल को पकङ लेते थे इसी दौरान आफिसर फ्लैट के आऊट हाऊस के रहने वाले 10 वर्षीय समीर नामक बच्चे लङखङा कर नाला में गिर गया जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक वह नाला में बह रहे पानी के बहाव में बहता चला गया ।इस घटना के बाद उसके साथ खेल रहे कई बच्चे जब तक वहां पहुचे लेकिन समीर का पता नही चला,इसके बाद घटना की जानकारी उसके साथ खेल रहेंम बच्चो ने घर में दी समीर की मां पिगनेट है और उसके पिता काम करने गए हुए थे ।डुबे बच्चे की मौसी ने बताया कि समीर की आज जन्मदिन भी था।आस पास पङोस के मदद से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुँच कर जुस्को प्रंबधन की मदद से बच्चे की खोजबीन मं लगा हुआ है घटना के संबध में डीएसपी जेसीता करकेट्टा ने बताया है कि बच्चे की नाला में डुबने का मामला प्रकाश में आया है पुलिस बच्चे की खोजबीन में लगी हुई है।
Comments are closed.