जमशेदपुर।
दिपावली पर्व के शुभ अवसर पर जमशेदपुर पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनीधीमंडल एग्रीको स्थित सी एम आवास मे जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधी मंडल के द्वारा दिपावली की बधाई दी। एसोसिएशन के द्नारा पूर्व मे किये गए अनुरोध police line jamshedpur में merrage hall & Police club के निर्माण की दिशा में पुनः धयान आकृष्ठ कराया गया। मुख्यमंत्री dawra उनके प्रतिनिधि पवन अग्रवाल को उक्त कार्य chat पर्ब पश्चात प्रारम्भ कराने हेतु लक्ष्य दिया गया।
प्रतिनिधी मंडल में पुलिस एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार महतो एंव उपाध्यक्ष शिवशंकर राम, कोषाध्यछ अजय सिंह , कार्यकारणी सदस्य नागेन्द्र राय, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष जयपाल सिरका शामील थे।
Comments are closed.