बोकारो
कल्याणी चेक पोस्ट से 200 मीटर रेल लाइन के पास माल गाड़ी की चपेट में आने से सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लाल बहादुर सिंह के रूप में की गयी है. प्राप्त जानताकी के अनुसार मृतक कल्याणी में सावेल operator के पद पर कार्यरत थे. इनकी आज की रात्रि पाली की डियूटी लगी थी. डियूटी जाने के क्रम में ही रेलवे लाईन पार करने के क्रम में ये अचानक माल गाड़ी के चपेट में आ गये इन्हें तत्काल सेंट्रल हॉस्पिटल डोरी फुसरो ले जाया गया. जहाँ इनको मृत घोषित कर दिया गया। ये अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गये। चन्द्रपुरा का मामला है फिलहाल यूनियन के नेताओ का आना जाना हो रहा है अभी किसी तरह का हंगामा नहीं हो रहा है।
Comments are closed.