जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार द्वारा गुरुवार को भाजपाजनों की उपस्थिति में ज़िला कार्यालय में माँ लक्ष्मी एवं गणपति पूजन संपन्न कर सबों के लिए धन-धान्य , बुद्धि , यश, कीर्ति एवं आरोग्य की कामना की गयी । दीपावली की दोपहर शुभ मुहूर्त में पुरोहित निरंजन उपाध्याय ने विधि पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लक्ष्मी पूजन संपन्न कराया जिसके पश्चात आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । पूजन के पश्चात भाजपा ज़िलाध्यक्ष एवं अन्य ने समूचे भाजपा कार्यालय में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाई । बाद में भाजपाईयों ने एक दुसरे को बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की । इस दौरान भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा सनातन संस्कृति में शुभ कार्य से पहले आराध्य देव का वंदन कर उनके प्रति आस्था और आभार व्यक्त करने की विशेष महत्ता है । उसी क्रम में यह दीपावली सबों के लिए शुभ हो ऐसी कामना कर माँ लक्ष्मी से प्रार्थना की गयी । उन्होंने इस हमारी रक्षा एवं सेवा में तत्पर जवानों,पुलिसकर्मियों,दमकल,बिजली एवं अन्य विभागों के कर्मियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कहा कि हमारी खुशियों के लिए वे अपने परिवार से दूर ड्यूटी कर रहे हैं, वे निश्चित ही सम्मान के पात्र हैं। कहा कि आज हम सुरक्षित अपने प्रियजनों संग दीपोत्सव मना पा रहे हैं , इसके लिए ईश्वर के बाद भारतीय सेना का बहुमूल्य योगदान है। मौके पर विशेष रूप से प्रदेश भाजपा के मनोज कुमार सिंह,रमेश हांसदा समेत राजपति देवी,जिला महामंत्री चंद्रशेखर गुप्ता, जिला मंत्री राकेश सिंह,जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद,भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा,महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह, आज़ादनगर मंडलाध्यक्ष निसार अहमद,सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अभय चौबे,धनुर्धर त्रिपाठी,राजन राजपूत,रंजीत सिंह, विक्रम चंद्राकर,समेत काफ़ी संख्या में भाजपाजन मौजूद थें ।
Comments are closed.