ग्रामीण एस पी के नेतृत्व में हुई छापामारी
जमशेदपुर।
जिले के एम जी एम थाना क्षेत्र मे बीती रात NH33 पर स्थित भिलाई पहाड़ी से एक गोदाम में छापा मार कर पुलिस ने करोड़ो रुपया का पटाखा जब्त किया गया ।छापामारी के नेतृत्व जिले के एस पी(ग्रामीण) प्रभात कुमार खुद कर रहे थे। जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनो अवैघ रुप से पटाखा रखने के वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है।इस दौरान अवैध रुप से पटाखा भंडारण रखने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस सबंध बताया जाता है कि जिला प्रशासन कों गुप्त सूचना मिली कि एम जी एम थाना क्षेत्र में भिलाई पहाड़ी के डांगा पास बने गोदामों मे अवैध रुप से पटाखा का भंडारण किया गया है। जानकारी मे पुलिस पता चला कि यह गोदाम जुगसलाई के रहने वाले रामअवतार गोलाटी का है। ग्रामीण एस पी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जब छापामारी की गई तो सुचना को सही पाया गया।और वहां से 10 ट्रक से भी ज्यादा पटाखा पुलिस ने बरामद किया है। वही पुलिस ने पटाखा वाले गोदाम को सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है इसी क्रम बीते शनिवार को भी सुदंरनगर और जुगसलाई थाना क्षेत्र में डी एस पी (विधी-व्यवस्था) के द्वारा छापामारी मार कर काफी संख्या मे पटाखा बरामद किया गया था।जिसकी कीमत करोड़ो रुपया में थी।
Comments are closed.