कौशिक घोष चौधरी
गोवा ।
साईं बाबा विश्वस्त्य व्यवस्था संसथान एवं साईं सेवा ट्रस्ट गोवा के तत्वाधान में आयोजित “चरण पादुका दर्शन पर्व” के मौके पर महाराष्ट्र गोवा के सीमा पत्रादेवी में गोवा की पूरी संस्कारिक परंपरा के साथ जोरदार स्वागत किया गया I पत्रादेवी से गोवा की राजधानी पंजिम जाने के लिए शोभा यात्रा निकाली गयी I 46 किलोमीटर की मार्ग में कूल 15 जगहों पर साईं रथ को रोका गया जहाँ भक्तों एवं गाँव के लोगो ने बाबा के पादुका का स्वागत किया , पुरे मार्ग में भक्तों की लम्बी कतार लगी थी I शोभा यात्रा में मौर्या बेंड की धुन
एवं आतिशबाजियां देखने लायक थी I इस से पहले पत्रादेवी सीमा पर गोवा के कैबिनेट मंत्री श्री विजय सरदेसाई एवं क्षेत्र के विधायक श्री दिगंबर कामत ने पादुका का स्वागत किया तथा शिर्डी मंदिर के गुरुवर के द्वारा बाबा के चरण पादुका की विधिवत पूजा अर्चना की गयी I शोभा यात्रा के सफल प्रबंधन में ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल काउंटे , सचिव प्रदीप पल्येकर , विवेक पल्सेकर एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यों का सहयोग रहा
-: अचूक सुरक्षा व्यवस्था :-
गोवा सरकार की ओर से साईं रथ के लिए बेहद अत्याधुनिक सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी साईं रथ को चारो ओर से गोवा आतंकवाद निरोधक दस्ता के कमांडो के जवानों ने अपने सुरक्षा में ले रखा था साथ ही शोभा यात्रा में बम निरिधक दस्ता एवं अम्बुलेंस को साथ साथ रखा गया था I
Comments are closed.